April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जनवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को जमकर बरसात हुई और आज हल्के बादलों के बीच दोपहर होते होते धूप खिल गई है। हालांकि मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। वातावरण सर्द है और रात्रिकालीन तापमान में गिरावट आगे भी जारी रहेगी जिससे सर्दी बढ़ने की संभावना है। 9 जनवरी से मौसम साफ होने लगेगा व मौसम विभाग ने बताया कि 11 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा। कस्बे की गलियां पानी पानी हो गई है और कस्बे के कई घरों में पानी घुस गया है और सभी गांवो से अच्छी मावठ की सूचनाएं है। कस्बे की गलियों में पानी भर गया है व कई घरों में भी पानी भरने से काफी परेशानी हुई। कालू रोड जलमग्न है और वार्ड 6 व 7 में भी रास्ते बंद है।

गांव डेलवां के मुख्य मार्ग में भरा पानी, ग्रामीणों सहित विद्यार्थी परेशान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव डेलवां में बुधवार को हुई बरसात के बाद से गांव की मुख्य गली में पानी भरने से ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हो रहें है। डेलवां से लाधड़िया आने जाने का भी यही मार्ग है और ये पानी भरने से अवरूद्ध हो गया है। यही मार्ग राजकीय विद्यालय का है जिससे गांव के विद्यार्थियों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो गई है। विद्यालय के छात्र मोहित, सुमित, शिवानी, पूनम, गजानंद, मुकेश, प्रकाश ने इससे स्कूल नहीं जा पाने की परेशानी बताई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रशासन को सूचना दी है व गली से पानी निकालने की मांग कर रहें है। ग्रामीण गिरधारी नाई, रामचंद्र नाई, जीवदास स्वामी, किशनलाल, रामप्रताप डेलू, रामचंद्र डेलू, रामकुमार भादू, सांवरलाल, भंवरलाल, सहीराम, मदनलाल नायक, लालचंद, बाबूलाल मेघवाल ने सरपंच व पंचायत समिति में सूचनाएं देते हुए तुरंत जलनिकासी करवाने की मांग की है। बता देवें गांव बाना व रिड़ी में भी गलियों में पानी भर गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में वार्ड 6 से 8 का आम रास्ता पानी भरने से हुआ बन्द।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में घर में पानी घुसने से हुई परेशानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डेलवां में स्कूल का रास्ता बन्द हुआ विद्यार्थी हुए परेशान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे की गलियां अवरुद्ध हो गयी है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज सुबह सूरज निकला तो फसलों पर ओस की बूंदे मोतियों सी चमक उठी। (फोटो- दीनदयाल जाखड़)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव डेलवां में आम रास्तें में भरा पानी, ग्रामीण हो रहें है परेशान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!