April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितंबर 2021। मंगलवार रात्रि को हिंदी दिवस के मौके पर श्रीगणपति मित्र मंडल द्वारा महाराष्ट्र का प्रसिद्ध गणेश उत्सव श्रीडूंगरगढ़ में साकार किया गया। आडसर बास के गणेश चौक पर गणेश स्थापना के पांचवे दिन गणपति बप्पा की महाआरती का आयोजन किया गया जिसके साक्षी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव के दौरान हम सभी बने। महाआरती का पूजन पुजारी देवकीनंदन शर्मा करवाया था नारायण कलानी ने यहां भजनों की प्रस्तुति दी। गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां सजाई गई “महिषासुर मर्दन”, सीता हरण, महाराजा हरिश्चंद्र व उनकी पत्नी तारामती की सुंदर झांकियां देखी। दर्शनीय झांकियों से प्रसिद्ध हिन्दू पौराणिक कथाओं को साकार किया चूरू जसवंतगढ़ से आए झांकी कलाकारों ने। आडसर बास के करवा चौक हुए इस भव्य आयोजन में मंडल के युवाओं की ओर जगदीश लोहिया ने सपत्नी गणेश पूजन किया। बता देवें गत चार वर्षों से यहां भगवान गणेश के उत्सव का शानदार आयोजन किया जा रहा है तथा गुरुवार को गणेश विसर्जन की धूम रहेगी। श्रीगणपति मित्र मंडल के युवाओं ने सभी का आभार प्रकट किया। आप सभी अपने घर बैठे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके विघ्नहर्ता की महाआरती के दर्शन का लाभ उठाएं।

https://www.facebook.com/sridungargarhtime/videos/4595315647198973/

आप श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज को लाइक करें जिससे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी अपडेट्स आप तक सबसे पहले प्रामाणिक व विश्वसनीय तौर पर पहुंच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!