... घर बैठे जुड़ें श्रीडूंगरगढ़ में हो रहें शानदार गणेश उत्सव से, देखें महाआरती। – Sri DungarGarh Times
July 7, 2025
NEWS

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितंबर 2021। हिंदी दिवस के मौके पर श्रीगणपति मित्र मंडल द्वारा महाराष्ट्र का प्रसिद्ध गणेश उत्सव श्रीडूंगरगढ़ में साकार किया जा रहा है। आज यहां पूजन के पांचवे दिन गणपति बप्पा की महाआरती का आयोजन होने जा रहा है जिसके हम सब साक्षी बनेंगे। महाआरती का पूजन पुजारी देवकीनंदन शर्मा करवाएंगे। आडसर बास के करवा चौक में मंडल के युवाओं द्वारा गत चार वर्षों से यहां भगवान गणेश के उत्सव का शानदार आयोजन किया जा रहा है। यहां गणेश पूजन के पांचवे दिन आज भव्य झांकियां सजाई गई है तथा झांकियां सजाने वाले चूरू के जसवंतगढ़ से प्रसिद्ध कलाकर आए है। कोरोना के इस कठिन काल में बड़ी संख्या में गणपति प्रेमी आज घर बैठे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज के माध्यम से गणेश महाआरती का लाइव दर्शन का लाभ ले सकेंगे। नीचे दिए गए लिंक से देखें महाआरती का आयोजन।

https://www.facebook.com/sridungargarhtime/videos/4595315647198973/

आप श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज को लाइक करें जिससे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी अपडेट्स आप तक सबसे पहले प्रामाणिक व विश्वसनीय तौर पर पहुंच सकें।