May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 दिसम्बर 2021।  भागदौड़ और बदलती लाइफस्टाइल का सेहत के साथ बालों पर भी बुरा असर पड़ता है. यही वजह है कि बाल रूखे और बेजान होकर टूटने लगते हैं. बालों के झड़ने की इस समस्या को रोकने के लिए लोग कई तरह के मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, फिर भी उन्हें राहत नहीं मिलती है.

अगर आप भी झड़ते और सफेद होते बालों से परेशान हैं तो विटामिन ई कैप्सूल आपकी मदद कर सकता है. इसमें हाइड्रेटिंग गुण पाया जाता है, जो बालों को टूटने से रोकता है. यह कैप्सूल बालों पर बहुत असरदार होता है. तो चलिए नीचे इस कैप्सूल का इस्तेमाल करने का तरीका और उसके फायदों के बारे में जानते हैं…

बालों पर Vitamin E कैप्सूल लगाने का तरीका

  1. सबसे पहले विटामिन ई कैप्सूल को नारियल तेल में मिलाएं.
  2. अब इससे बालों की जड़ों की मालिश करें.
  3. रात भर इसे लगा छोड़ दें और सुबह उठकर शैंपू कर लें.
  4. इस कैप्सूल का सप्ताह में दो बार बालों में मसाज करें.
  5. इससे बालों में सफेदी की समस्या दूर हो जाएंगी.
  6. साथ ही टूटते बालों से मुक्ति मिल जाएगी.

बालों को मजबूत बनाता है विटामिन ई कैप्सूल
बालों को मजबूत बनाने के लिए विटामिन ई कैप्सूल को शैंपू, हेयर मास्क, कंडीशनर के साथ मिलाकर यूज करें. यह बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाएगा.

बालों में Vitamin E कैप्सूल लगाने के फायदे

  • विटामिन-ई एंटीऑक्सीडेंट का बहुत शानदार सोर्स है. यह सिर में तनाव पैदा करने वाले toxins को कम कर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है.
  • विटामिन-ई बालों को जरूरी पोषक-तत्व देकर उन्हें मजबूत बनाता है.
  • बालों की सफेदी को रोकने के लिए विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते है.
  • यह बालों में होने वाले डैंड्रफ को दूर करता है.
  • यह बालों की जड़ों को नमी देकर उनके रूखेपन को दूर करता है.
  • यह बालो को  गहराई से कंडीशन करके उन्हें चमकदार बनाता है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!