श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 फरवरी 2020। ब राजगढ थाना क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी का राजगढ़ पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने की खबर वायरल हो रही है। हालांकी इस वायरल खबर के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोई एंनकाउंटर नहीं किया गया है। आरोपी को पुलिस की हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को पकडने के दौरान भीड उतेजीत हो गई एवं आरोपी के एंनकाउंटर के लिए अड गई। भीड आरोपी को मारने पर उतारू हो गई तो पुलिस ने बमुश्किल उसे बचाया और पुलिस हिरासत में लिया है। आरोपी का नाम अकरम है।
MORE STORIES