नहीं हुआ दुष्कर्मी का एंनकाऊंटर, पुलिस ने बचाया उतेजीत भीड से। देखें राजगढ का लाईव विडियो।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 फरवरी 2020। राजगढ में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी के पुलिस द्वारा एनकाउंटर की खबर काफी फैली लेकिन यह झुठ निकली। वायरल खबर की पुष्टी यही हुई है कि पुलिस ने आरोपी को दबोचा तो मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। और भीड ने आरोपी के एनकाउंटर की मांग पर अड गई। पुलिस ने बमुश्किल आरोपी को बचाया और उसे हिरासत में लिया है। देखें आप भी राजगढ़ में मौके का विडियो।