April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 फरवरी 2020। दिल्ली जाफराबाद में आजादी के नारों के बीच एक युवक सड़क पर गोलियां चलाता रहा और एक हेड कांस्टेबल रतनलाल की मृत्यु हो गयी। दिल्ली के जाफराबाद में कुछ लोग नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल लोग इस दौरान हिंसक हो गए। उन्होंने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। प्रर्दशनकारियों ने सड़क को रोक दिया है। मीडीयाकर्मियों को वहां से निकाला गया, पुलिस व प्रदर्शनकारी आमने सामने खड़े है। जाफराबाद में रविवार को हुई हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार को जानकारी दी थी कि जाफराबाद और मौजपुर- बाबरपुर मेट्रो के प्रवेश व निकास द्वारा बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी। रविवार को प्रदशर्नकारियों ने यमुनापार में चार सड़के बंद कर दी थी, जिसके बाद ईस्ट दिल्ली की सड़कें पूरी तरह से जाम हो गई थीं। शनिवार रात को महिलाओं ने जाफराबाद मुख्य रोड बंद किया था। अमेरिका के राष्ट्रपति के आगमन पर ये प्रर्दशन किसी राजनीति साजीश से इन्कार नहीं किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!