श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2020। क्षेत्र के प्रवासी नागरिक भी हिंसा वाले क्षेत्रों में फंसे हुए है। स्थानीय लोग अपने रिश्तेदारों को फोन करके कुशलक्षेम पूछ रहे है। टाइम्स के जागरूक पाठक व प्रवासी नागरिक सुशांत सारडा ने खजुरीखास दिल्ली से अपने घर की छत से फ़ोटो भेजे व रोड का वीडियो भेजा है। दिल्ली में नागरिक संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शनकारियों द्वारा जफराबाद में हिंसा की गई जिसमें जलाएं गए पेट्रोल पम्प व गाड़ियों का वीडियो सारडा ने भेजा। आप भी देखें।