April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 फरवरी 2020। देश एक और जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा कर स्वागत कर रहा है वहीं हमारे शहर में दुरंतो एक्सप्रेस के स्वागत में पलक पावड़े बिछा कर रेल सेवा संघर्ष समिति व भाजपा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। ट्रेन के स्टेशन पर आने की घोषणा होते ही कस्बेवासियों ने भारत माता की जय के नारे जमकर लगाएं। कस्बेवासियों ने उत्साह से अतिथि देवो भव की रीति निभाते हुए रेल सेवा संघर्ष समिति ने यहां रेलवे के अधिकारियों व ड्राइवर का भी माला व साफा पहना कर स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने इसे क्षेत्र के नागरिकों का सम्मान बताते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ ट्रेन का पहला स्टॉपेज है और एकमात्र ऐसा स्टेशन है श्रीडूंगरगढ जहाँ जंक्शन न होते हुए भी ट्रेन को यहां ठहराव दिया जाना गौरव की बात है। भाजपा नेता व समिति के मंत्री विनोद गिरी गुसांई ने भाजपा सांसद अर्जुनराम मेघवाल सहित रेल मंत्री पियुष गोयल का आभार व्यक्त किया है। भाजपा नेता जुगलकिशोर तावणियाँ ने इसे श्रीडूंगरगढ का दिल्ली तक सम्मान बताया। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हमारे छोटे से कस्बे श्रीडूंगरगढ की जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए हमें ये गौरव दिया कि यहां ट्रेन को ठहराव देकर पूरे क्षेत्र के यात्रियों के लिए सुविधा दे दी। बीकानेर से ट्रेन के साथ श्रीडूंगरगढ आए सांसद के बेटे व भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ से हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया। स्थानीय नेताओं ने रविशेखर का स्वागत किया। कार्यक्रम में हरिबाहेती, शिव स्वामी, हेमनाथ जाखड़, चंद्रप्रकाश बारूपाल, सत्यनारायण तावनियाँ, सीताराम बाना, सरपँच जसवीर सारण, सामाजिक कार्यकर्ता लायन रमेश मूंधड़ा, लायन आनंद डागा, लायन राजकुमार दिनोंदिया, विमल भाटी, राजेश शर्मा, सुरेश मूंधड़ा, सीताराम बाना, प्रह्लाद सोनी सहित कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेल सेवा संघर्ष समिति के बैनर तले दुरंतो का स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा नेता रविशेखर ने हरी झंडी दिखाकर श्रीडूंगरगढ़ से ट्रेन को रवाना किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा नेता रविशेखर ने हरी झंडी दिखाकर श्रीडूंगरगढ़ से ट्रेन को रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!