ग्रामीणों ने जताया आभार, पार्टी का संदेश लेकर पहुंचे गोदारा, ब्लाक कांग्रेस की सक्रियता, देखें फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों की वाजिब मांग को पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने उचित मंच पर उठाया और ग्रामीणों की वाजीब मांग को सरकार द्वारा पूरा करवाया गया है। आभार जताने के साथ धन्यवाद के ये शब्द तहसील के गांव बिंझासर व लोढ़ेंरा के ग्रामीणों ने कहे। रविवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ग्राम पंचायत बींझासर पहुंचें पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा का ग्रामीणों ने अभिनंदन किया और आभार जताया। इस मौके पर गोदारा के नेतृत्व में गांव की मुख्य गलियों से पदयात्रा निकाली गई, जिसमें राजस्थान सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई और अधिकाधिक संख्या में पात्र लोगों को लाभांवित होने का आह्वान किया गया। इस दौरान बिंझासर-लोडेरा में सड़कें, स्कूल में टीन शेड, शमशान की चारदीवारी, मेघवालों के मोहल्ले में ट्यूबवेल सहित पंचायत क्षेत्र में करवाए गए 1करोड़ 85 लाख रुपए के विकास कार्यों का उदघाटन किया गया। ग्रामीणों की मांग पर मेघवालों के मोहल्ले में दो बड़े कमरे प्रधान मद से बनाने की घोषणा भी की गई। रविवार के कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, सुडसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीराम भादू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम थोरी, बिंझासर सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल नैण, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नानूराम नैण, सरपंच मुखराम, सुरजाराम नैण, तोलाराम कड़वासरा, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता नेतादास, गोपालसिंह राजपूत, डूंगरराम नैण, पंचायत समिति सदस्य रामनारायण, पूर्व बेनिसर सरपंच कानाराम मेघवाल, सांवताराम नैण, रामनारायण शर्मा, बहादुर सिंह, परमेश्वर भूकर, सहीराम गोदारा, करणाराम मेघवाल, बुधाराम नायक, भीखाराम सांसी, भूराराम सियाग, खीयांराम गेट, मनीराम गोदारा, लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी, पूनरासर सरपंच प्रतिनिधि माननाथ सिद्ध, समंदसर सरपंच प्रतिनिधि खियांराम गोदारा, बेनीसर सरपंच प्रतिनिधि बीरबल गोदारा, डेलवा सरपंच प्रतिनिधि डालूराम मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मूलाराम नायक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रेवतराम कुलड़िया, हनुमान गोदारा, पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि संजय करनानी, पार्षद हीरालाल जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामकुमार कड़वासरा, समंदसर कोऑपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष लिछुराम तर्ड, पूनरासर कोऑपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष जालूराम ज्यानी, बाबूलाल सारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निकाली पदयात्रा, जोडे हाथ से हाथ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों को किया संबोधित, दि योजनाओं की जानकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विकास कार्यों का किया लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विकास कार्यों का किया लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोदारा ने किया नफरत मिटाने का आह्वान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मिडिया प्रभारी राजेश मंडा का भी किया गया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवों में बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है ग्रामीण।