बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बडों ने लिया सेवा का संकल्प, क्षेत्र के सबसे बडे गांव से खबर।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स (मोमासर) 19 मार्च 2023। स्टेज पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते छोटे छोटे बच्चे, देशभक्ति, संस्कारों के गूंजते गाने और सेवा के संकल्प लेते नागरिक। यह दृश्य देखने को मिला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सबसे बड़े गांव मोमासर में सेवा भारती द्वारा संचालीत बाल संस्कार केन्द्र के वार्षिक उत्सव का। सरपंच सरिता देवी संचेती की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत सरपंच एवं सेवा भारती खंड अध्यक्ष बीरबल कुमार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर की। केन्द्र की बहिनों ने दीप मंत्र उच्चारित किया एवं केन्द्र संचालक पवन प्रजापत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सेवा बस्ती की सन्नु और शारदा ने स्वागत गीत, इंद्रा और सुमन ने अनेकता में एक्य मंत्र, संघ गीत, रिया ने शिक्षा प्रद कविता की प्रस्तुतियां दी एवं संतोष एवं कस्तूरी पार्टी ने मेंहदी वाले हाथ गीत पर, अनिता, राधा एंड पार्टी ने भारत प्यारा देश हमारा देशभक्ति गीत पर, ललिता ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। केन्द्र के विद्यार्थी दर्शन कुमावत ने भगवान महादेव के भजन, आरती ने माता-पिता पर, कमल ने शिवाजी महाराज पर सुंदर प्रस्तुतियां दी। मुख्य वक्ता लक्ष्मीनारायण भादू ने सेवा भारती द्वारा संचालित सेवा बस्तियों में होने वाले कार्यों की जानकारी दी और सभी को मानव सेवा संबधी संकल्प अपने जीवन में शामिल करने का आह्वान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भंवरलाल संचेती और राकेश संचेती द्वारा पाठ्य सामग्री पारितोषिक के रूप में दी गई तथा खींयाराम भामू की और से मिष्टान्न वितरण किया गया। मोमासर सरपंच व करणीदान नाहटा दोनो ने संयुक्त रूप से एक साल के लिए बाल संस्कार केंद्र में लगने वाले सारे खर्च को वहन करने की घोषणा की। कार्यक्रम में ओमप्रकाश बाफना, सेवा भारती बीकानेर विभाग प्रकल्प प्रमुख सोमनाथ, श्रीडूंगरगढ़ खण्ड अध्यक्ष रामावतार मूंधडा, खण्ड कोषाध्यक्ष रमेश संचेती, हरसन, बनवारी, प्रकल्प शिक्षक ओमप्रकाश, प्रकल्प शिक्षका विद्यादेवी, मोमासर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज संचेती, पूर्व प्रधान मगाराम, मुकेश नाई सहित बड़ी संख्या में गांव के वरिष्ठजन मौजूद रहे एवं सेवा कार्यों में अपने अपने सार्मथ्यनुसार सहयोग करने का संकल्प लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे ग्रामीण भी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते सेवाकेन्द्र के विद्यार्थी।