May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अगस्त 2021। जिले के गांव कालू में गत 17 जुलाई को आधी रात में संत पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक माह व्यतीत जो जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है एवं इससे श्रद्धालुओं सहित सर्व-समाज में खासा रोष व्याप्त है। इसी रोष का प्रदर्शन मंगलवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर देखने को मिला, जहां सर्वसमाज द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एवं मामले में पुलिस द्वारा बरती जा रही सुस्ती के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में स्वामी समाज युवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप स्वामी रावतसर, विक्रम स्वामी, शांतिलाल रामावत, रामेश्वरदास जाखासर, धनदास स्वामी, नाथवाना सरपंच तिलोकदास, आड़सर सरपंच रेंवतदास, श्यामसुंदर भूकर, भगवानदास पटवारी, हरिदास, रामचंद्रदास सहित सैंकडों लोगों ने भाग लिया एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मौका स्थल की दूरी पुलिस थाने से पांच सौ मीटर से कम होने के बाद भी वारदात की सूचना के दो घंटे बाद केवल तीन कांस्टेबल के द्वारा खानापूर्ति करने, मौके पर आरोपियों द्वारा छोड़ कर भागे गए बैग में से पहचान वाला सामान खुर्द बुर्द करने, एवं अगले दिन तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की जानकारी दी गई। घटना में आरोपियों का सहयोग करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ 120बी में अपराधियों के संरक्षण का अभियोग चलाने, कालू पुलिस थाने को लाईनहाजिर करने की मांग भी की गई है। इस मौके पर संघर्ष समिति ने प्रशासन के उदासीन रवैए के खिलाफ उग्र आंदोलन का निर्णय लिया गया एवं शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गांव गांव जाकर वृहद संख्या के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किए जाने की रणनीति बनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!