श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2021। क्षेत्र के गांव जोधासर में सरकारी स्कूल की जारी पट्टे सुदा भूमि पर अतिक्रमण कर शुरू किए गए अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए आज ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। गांव के उपसरपंच मांगूसिंह, नत्थूसिंह, बख्तावरसिंह, दानाराम नायक, सोहनराम नायक, गणेशदास स्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा जारी किया गया है फिर भी भूमाफिया बाज नहीं आ रहें है। ग्रामीणों ने प्रशासन से विद्यालय की भूमि को शीघ्र मुक्त करवाने की मांग की जिससे गांव विद्यार्थियों को उनका हक मिल सकें।
Leave a Reply