श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2021। आज विधायक गिरधारीलाल महिया ने जयपुर जाकर भू-प्रबन्धन आयुक्त से मुलाकात की और बीकानेर डिवीजन को सीमा ज्ञान के लिए इटीएस व डीजीपीएस आधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाने की मांग की है। महिया ने कहा कि राज्य में सभी जिलों के पास ये मशीनें है और बीकानेर जिले के भू-प्रबंधक कार्यालय के पास डिजिटाइजेशन के युग में ये मशीनें नहीं है जिससे जिले में सीमा ज्ञान के मामले बड़ी संख्या में पिछले दो साल से लंबित पड़े है। विधायक महिया ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों से सीमा ज्ञान के अनेक प्रकरण बीकानेर जिला मुख्यालय को भेजे गए है परंतु इन मशीनों के अभाव में लंबित पड़े है। विधायक ने बताया कि इन मशीनों से भूमि का माप करने में गलती की संभावना लगभग शून्य रहेगी। इसके अलावा मशीन के उपयोग से भूमि के बंटवारे से जुड़े सभी पक्ष संतुष्ट हो सकेंगे। जिससे राजस्व न्यायालयों में किसी तरह की अपील या वाद पेश करने की संभावना भी नगण्य हो सकेगी। महिया ने भू-प्रबंधक आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र आवश्यक मशीनें उपलब्ध करवाने की बात कही। भू प्रबंधक ने शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। इस दौरान माकपा नेता लालचंद भादू भी महिया के साथ रहे।
इटीएस लेजर किरणों से करती है माप:-
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आधुनिक इटीएस मशीन एक लेजर किरण बेस्ड मशीन है। जिसमें एक पोल से दूसरे पोल के बीच लेजर किरण को प्रोजेक्ट किया जाता है। इसके बाद यह मशीन इस लेजर किरण की दूरी की गणना कर लेती है, जिससे सीमांकन पूरी तरह डिजिटलाइज्ड हो जाता है। जिसे बाद में भू-अभिलेख के मुख्य कंम्प्यूटर में फीड करना और भी आसान हो जाता है।