श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार व थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की साझा कार्रवाई में कस्बे में बड़ा जुआ पकड़ा। सीओ दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्य बाजार में डागा हवेली से जुआ खेलते 16 जनों को गिरफ्तार कर उनसे 70 हजार 700 रुपए व 15 मोबाइल जब्त किए गए है। कार्रवाई में पुलिस टीम के जवानों ने मौके से किसी को भागने नहीं दिया और कस्बे के मुन्नाराम, याकूब अली, जगदीश गवारिया, कयामुद्दीन बिसायती, आदूराम गवारिया, आसुराम मेघवाल, हनुमान सैन, आसुराम नाई, हुलासमल ब्राह्मण, लूणाराम मेघवाल, सदर आयूब, बेगाराम गवारिया, बक्शाराम गवारिया, भल्लाराम मेघवाल, संजय शर्मा, नाजिम को गिरफ्तार किया है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]