श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2021। गांवो में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और इस काल में क्वारें टाइन सेंटरों की व्यवस्था, कोर कमेटी की बैठकें करवाना, शादी विवाह, मृत्यु भोज के आयोजनों पर नजर रखना, भीड़ नहीं होने देने के कार्य कोरोना संक्रमण के दौर में ग्राम विकास अधिकारियों के जिम्मे है। आज श्रीडूंगरगढ़ की कोविड इंफोर्समेंट टीम के व्हाट्सएप ग्रुप से क्षेत्र के सभी ग्राम विकास अधिकारी लेफ्ट हो गए है और इसके लिए जिम्मेदार है बारां जिलाकलेक्टर। बारां जिलाकलेक्टर ने पंचायत समिति किशनगंज के ग्राम विकास अधिकारी संकेस कुमार को थप्पड़ मारने के साथ ही राज्य भर में उनके खिलाफ आंदोलन प्रारंभ हो गया है। ग्राम विकास अधिकारी संघ ने इस घटना निंदा करते हुए जिलाकलेक्टर को सस्पेंड करने, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग के साथ आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। आज सभी ग्राम विकास अधिकारी राजकीय ग्रुपो से लेफ्ट हो गए है और राजकीय कार्यों का बहिष्कार कर दिया है। जिलाकलेक्टर के खिलाफ आज सभी ग्राम विकास अधिकारी फेसबुक पर अभियान चलाएंगे व कल रविवार को ट्विटर पर अभियान चलाएंगे। श्रीडूंगरगढ़ में भी संघ के समर्थन में सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने एकजुट होकर राजकीय कार्यों का बहिष्कार कर दिया है। बता देवें गांवो के हालातों को देखते हुए ये क्षेत्र के लिए चिंतनीय खबर है। प्रशासनिक हलकों में इससे हलचल मच गई है कि इस कोरोना काल में गांवों से सम्बंधित इतने कार्य अब कौन करेगा.?