श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गांवों में कोरोना के कारण सांसे उखड़ने लगी है। और ऐसे में गांवो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी ऑक्सीजन की आवश्यकता है। लेकिन ऑक्सिजन उपलब्धता में विभागीय असक्षमता के कारण अब ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए गांव के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सुविधा पूरी करने के लिए आगे आ रहे है। क्षेत्र के गांव उदरासर में एक ट्रस्ट द्वारा ये पहल की गई और आज क्षेत्र के सबसे बड़े गांवो में शामिल रिड़ी में युवा उद्यमी हेतराम जाखड़ ने यह प्रेरणीय कार्य किया है। गांव की महिला सरपंच गुड्डी देवी ने गांव में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए हेतराम जाखड़ को प्रेरित किया और जाखड़ ने करीब 1 लाख की निजी लागत से चिकित्सालय को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान किया है। प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ज्योति सिहाग ने बताया कि अब हॉस्पिटल में आने वाले गम्भीर रोगियों को त्वरित रूप से ऑक्सीजन मिल पाएगी ओर स्थिति नियंत्रण में होने पर हायर सेंटर रेफर करने तक रोगियों की जान बच पाएगी। जाखड़ के इस पहल पर डॉ. जागृति सिहाग व चिकित्सालय स्टॉफ ने सरपंच गुड्डीदेवी ओर हेतराम जाखड़ का आभार व्यक्त किया। ग्रामीण गणपत राम जाखड़, गणेश जाखड़, मदन जाखड़, तुलछाराम जाखड़ ने सरपंच के इस प्रयास की सराहना की व ग्रामीणों के स्वास्थ्य लिए उचित कदम बताया।