श्रीडूंगरगढ़ में अधिक सहज हुई ऑक्सीजन सेवा, आगे आए भाजपा जिलाध्यक्ष, सोमाणी परिवार, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2021। ऑक्सीजन के अभाव में समस्या झेल रहे श्रीडूंगरगढ़ वासियों के लिए राहत की खबर है। अब क्षेत्र में जहां घरों में आइसोलेट रोगियों को राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने शुरू हुए है वही अब यहां ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की उपलब्धता भी बढ़ गई है। क्षेत्र में व्याप्त ऑक्सीजन किल्लत को देखते हुए भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने आगे आकर 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन आमजन के उपयोग हेतु प्रस्तुत की है। सारस्वत की अगुवाई में गौरादेवी जोधाराम सारस्वत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह मशीनें क्रय की गई है और श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय के माध्यम से आमजन को सेवा प्रदान की जाएगी। ट्रस्ट के राजेश शर्मा ने बताया कि इसके लिए भाजपा शहर मंडल कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाई गई है। जहां से घरों में आइसोलेट रोगियों को उपलब्धता के अनुसार चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर निःशुल्क मशीन प्रदान की जाएगी। हालांकि मशीन के रखरखाव संबंधी समस्त जिम्मेदारी मशीन उपयोग में लेने वाले व्यक्ति को उठानी होगी। ट्रस्ट द्वारा 4 मशीनें तो शहर भाजपा कार्यालय में पहुंचा दी गयी है और 6 मशीनें शीघ्र ही पहुंच जाएगी। आवश्यकता वाले रोगियों के परिजन भाजयुमो शहर अध्यक्ष भवानीप्रकाश तावनिया को 8442070277, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया को 9413074180, शहर मंडल महामंत्री प्रदीप जोशी को 9413743872, तथा शहर मंडल महामंत्री महेश राजोतिया को 914417393 नम्बरो पर फोन करके सम्पर्क कर सकते है। मशीनो के संचालन और रखरखाव संबंधी प्रक्षिक्षण कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, चैयरमेन मानमल शर्मा, वाइस चैयरमैन बंशीधर सुथार, महामंत्री महेश राजोतिया, प्रदीप जोशी, पार्षद जगदीश गुर्जर, विक्रमसिंह शेखावत आदि को दिया गया।

सोमाणी परिवार ने दिए हॉस्पिटल में 6 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत द्वारा जहां रोगियों को घरों में ऑक्सीजन मशीनें दिए जाने की शुरुआत की गई है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के हीरालाल चुन्नीलाल सोमाणी ट्रस्ट द्वारा राजकीय चिकित्सालय में 6 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान किये गए है। राजकीय चिकित्सालय में सोमाणी परिवार के प्रतिनिधि रमेश मूंधड़ा द्वारा हॉस्पिटल में मशीनें पहुंचाई गई है। इस दौरान एसडीएम दिव्या चौधरी, ब्लॉक सीएमएचओ सन्तोष आर्य, चिकित्सालय प्रभारी डॉ एस.के. बिहानी ने सोमाणी परिवार का आभार जताया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें प्रदान की गई है। अब हॉस्पिटल में 11 मशीनें हो गयी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जाना ऑक्सीजन मशीन का संचालन, आज से ही। जनहित में होगी उपलब्ध।