








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवम्बर 2020। जाखासर नया व कल्याणसर दोनों गांव आज शिवमय नजर आए और दोनों गांवो में हर हर महादेव के जयकारे गूंज उठे। दोनों गांवो के मध्य में ग्रामीणों ने शिव मंदिर का निर्माण करवाया व आज पूरे गांव में उत्साह व जश्न का माहौल रहा। सुबह जाखासर नया के ठाकुरजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई और गांव की प्रमुख गलियों से होते हुए नव निर्मित शिव मंदिर पहुंची। गांव सोनियासर के ब्राह्मण हुकमचंद जोशी के नेतृत्व में पंडितों ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाई व हवन पूजन सम्पन्न् करवाया। हवन में गेनाराम सियाग व मदनलाल सपत्नी बैठे और सेवाराम सहू, भंवर भेजी, राजूराम सियाग, मांगीलाल सारण, पुराराम सियाग, पुरखाराम सारण, गुमानाराम सियाग, सोहनलाल सियाग ने शिव प्रतिमा का अभिषेक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि मालाराम सारण रहें। सांवरमल सारण ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंदिर में दर्शन किए व आस पास के गांवो से भी ग्रामीण मंदिर में पहुंचे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मन्दिर प्रांगण में उत्सव के माहौल रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवनिर्मित शिव मन्दिर में हवन पूजन कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य यजमानों ने हवन पूजन सम्पन्न करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पूजन में दोनों गांव से ग्रामीणों ने भाग लिया।