श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ के पशु प्रधान गांवो में ग्रामीणों की मांग व आवश्यकता पशु चिकित्सा केन्द्र की ही रहती है और ये तोहफा क्षेत्र के गांव टेऊ व कीतासर बीदावतान को आज मिल सका है। विधायक गिरधारीलाल महिया की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने पशुपालकों की सुविधा के लिए ये स्वीकृति जारी होने पर महिया ने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का आभार जताया। विधायक ने टाइम्स को बताया कि बजट घोषणा 2021-22 के मुताबिक प्रदेश में 300 नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की घोषणा की गई है जिसमें प्रथम चरण में 143 गांवों में नवीन पशु उपकेन्द्र खोलने की घोषणा में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के टेऊ एवं कीतासर बीदावतान गांव को शामिल किया गया है। दोनों गांवो के पशुपालकों को पशु चिकित्सा की सुविधाएं यहां सुलभ हो सकेगी। महिया ने कहा कि अन्य पशु बाहुल्य गांवों में भी नवीन चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजें गए है। टेऊ एवं कीतासर बीदावतान गांव के ग्रामीणों व पशुपालकों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार प्रकट किया है। बता देवें इससे पहले भी क्षेत्र के गांव अभयसिंहपुरा व इंदपालसर बास गुसांईसर गांव में भी नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र स्वीकृत हो चुके है।