





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव कितासर में कुंड में डूबने से एक विवाहिता की मौत के मामले में जांच अधिकारी सीओ दिनेश कुमार ने मृतका के पति व सास को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दिनेश कुमार ने बताया कि 29 वर्षीय नीतू पत्नी बाबूलाल ब्राह्मण की अपने खेत में बनी कुंड में डूबने से 29 जून को हुई मौत के मामले में तथा 30 जून को मृतका के बोरूदां जोधपुर निवासी परिजन ने पति व सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की जांच करते हुए पति और सास को आरोपी पाया गया जिस पर आज दोनों को गांव से दिनेश कुमार ने गिरफ्तार कर लिया है।