श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव जालबसर निवासी युवक की पत्नी सहित सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जालबसर निवासी 25 वर्षीय युवक भगवानाराम अपनी पत्नी विनोद के साथ लूणकरणसर थाने में कार्यरत अपने पिता के यहां जाने के लिए बीकानेर से निकला। दोपहर करीब 3 बजे बीछवाल के आगे निकलने पर दुर्घटना हो गई।
बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची व एएसआई गुमानाराम टीम ने बताया कि दोनों शवों को पीबीएम पहुंचा दिया गया है व युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। गुमानाराम ने बताया कि जालबसर निवासी भगवानसिंह व उनकी पत्नी विनोद बाइक पर सवार लूणकरणसर रोड पर रक कार से टकराए व मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इस युवा दम्पत्ति की मृत्यु की सूचना से गांव जालबसर में शोक की लहर दौड़ गई है।