प्रवेश के लिए भिड़े निजी विद्यालय, मुकदमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ टाइम्स, 14 जून, 2019। आजकल निजी विद्यालयों में एडमिशन को लेकर कैसे गला काट प्रतिस्पर्धा चल रही है इसका नमूना आज क्षेत्र में सामने आया। निजी विद्यालय के प्रचार के लिए गये शिक्षक आपस में भीड़ गए व जमकर लठ्‌ठबाजी की। शुक्रवार शाम कितासर के टैगोर स्कूल के भागीरथ जाट ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि आज शाम 6 बजे मैं बिग्गा बास रामसरा में प्रचार के लिए गया। वहीं शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी स्कूल के सहीराम उसे डेयरी के पास मिले व अपनी केम्पर गाड़ी से उतर कर मारपीट की। भागीरथ ने कहा कि पूर्व में सहीराम जान से मारने की धमकी दे चुका है व आज सरीये से मारपीट की व गंदी गालियाँ निकाली। पुलिस ने धारा 341, 323, 382 में मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की।