श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव जालबसर में सुबह सुबह ही एक युवक ने नशे की हालत में मोटरसाइकिल को दीवार में भिड़ा दिया। सरपंच प्रतिनिधि बेगाराम लूखा युवक को तुरन्त अपनी गाड़ी में लेकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंच गए है। उन्होंने बताया कि युवक नशे में मोटरसाइकिल पर जालबसर स्कूल के पास से जा रहा था व स्कूल की दीवार में भीड़ गया। युवक के सिर व हाथ मे गंभीर चोटें आई है। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।