श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में बड़ी संख्या में 45 प्लस नागरिक दूसरी डोज का इंतजार कर रहें है। आज यूपीएचसी कालूबास में 45 प्लस को कोविशिल्ड के 400 डोज लगेंगे जिसमें नागरिक अपनी पहली व दूसरी डोज लगवा सकेंगे। 18 प्लस के लिए आज खुशखबरी है और इनका 10 जगह टीकाकरण होगा जिनमें क्षेत्र के 2500 युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर संतोष आर्य ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, कालूबास यूपीएचसी में कोवेक्सिन की 550 डोज, मोमासर सीएचसी, सुरजनसर, जैतासर, इंदपालसर हिरावतान, बाना, कल्याणसर नया, झंझेउ, गुसाईसर बड़ा में कोविशील्ड की 250-250 डोज लगेगी। बता देवें क्षेत्र के युवाओं में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह है तथा 18 प्लस युवक व युवतियां टीकाकरण में भाग ले रहे है।