श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। भारतीय संस्कृति के मान बिंदु पंचयज्ञों का परिचय है ये पुस्तक “पंचयज्ञ से परम वैभव” ये बात पुस्तक के लेखक संघ सह कार्यवाहक सुरेश सोनी की पुस्तक के लोकार्पण समारोह में संघ के श्रीडूंगरगढ़ खंड के चालक आशाराम पारीक ने। शनिवार को सेवाधाम छात्रावास के प्रांगण में आयोजित लोकार्पण समारोह में नोखा जिला प्रचारक कमल सिंह ने उपस्थित नागरिकों से पुस्तक के मूल्यों से प्रेरणा लेने की बात कही व योग दिवस और हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव को समाज उत्सव के रूप में मनाने का आव्हान किया। जिले के प्रौढ़ प्रमुख भैराराम डूडी ने पुस्तक के लेखक सुरेश सोनी का जीवन परिचय दिया। समारोह के दौरान नोखा सह जिलाकार्यवाह सवाईदान, जिला धर्म जागरण प्रमुख कैलाश पालीवाल, जिला कुटुंब प्रबोधन गतिविधि प्रमुख राजेंद्र सिंह, जिला घोष प्रमुख मूलचंद, सह खंड कार्यवाह खींवदास स्वामी, नगर कार्यवाह विनोद वर्मा, सेवा भारती के लक्ष्मीनारायण भादू, भवानी सहित नगर की पांचों बस्तियों के प्रमुख एवं सह प्रमुख उपस्थित रहें।