श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ सीएससी, श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी और गांव मोमासर में 18 प्लस को टीका लगाया जाएगा। युवा मास्क लगा कर व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ टीकाकरण करवाएं। आज क्षेत्र में मोमासर, तोलियासर व उदरासर में कोरोना जांच के सैम्पल लिए जाएंगे। बता देवें आज 45 प्लस को टीके नहीं लगाए जाएंगे। कोरोना टीकाकरण से लेकर क्षेत्र के सभी समाचारों से जुड़ने के आप जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ और अपने क्षेत्र की सभी खबरों से अपडेट रहें।