श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आड़सर बास कोरोना से अब तक की सबसे कम आयु के नवयुवक की मृत्यु हुई है। मात्र 25 वर्ष के नवयुवक रमेश सिखवाल पुत्र रामावतार सिखवाल का निधन बीकानेर में इलाज के दौरान शुक्रवार को हो गया। रमेश का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से आज सुबह कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत नवम्बर में ही रमेश का विवाह हुआ था और हंसती खेलती जिंदगी को कोरोना ने बरबाद कर दिया है। रमेश के पिता का देहांत कुछ वर्ष पूर्व में हो चुका है और ऐसे में घर के बड़े बेटे रमेश के कंधों पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी। एक छोटे भाई एक बहन और माँ का सहारा ही इस कोरोना ने छीन लिया है। इस नवयुवक के जाने से उनके घर में कोहराम मचा है और गली मोहल्ले में शोक की लहर छा गई है। कोरोना क्षेत्र में कभी न भुलाए जाने वाले जख्म देने पर तुला है। नागरिक हरगिज लापरवाही नहीं बरते और सख्ती से गाइडलाइन की पालना की करें।