May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2022। महिने का अंतिम रविवार और श्रीडूंगरगढ़ का बाजार पूरी तरह से मंगल था ऐसे में जय हनुमान मंडली के सदस्यों ने मंगल आयोजन किया। मंडली के युवाओं ने निशुल्क 50 सुंदरकांड के पाठ पूरे कर अर्द्धशतक पूरा करने के उपलक्ष्य में बालाजी के दर्शन किए। इन युवाओं ने शनिवार को 50वां सुदंरकांड पूरा किया व रविवार को पूनरासर के अंजनी माता मंदिर व हनुमानजी मंदिर में धोक लगाई। मंडली सदस्यों ने बताया कि उनकी मंडली निशुल्क सुंदरकांड का पाठ करती है जिसमें यजमान से प्रसाद भी केवल मखाने का ही मंगवाया जाता है। युवाओं ने कहा कि वे ये प्रयास इसलिए कर रहें है कि सुंदरकांड करवाने को आर्थिक बोझ नहीं माना जाएं व परिवार पर कोई अतिरिक्त खर्च नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि वे सभी चाहते है कि जनसामान्य में सुंदरकांड के प्रति आस्था बढ़ें इसलिए वे निशुल्क आयोजन में सहयोगी बन रहें है। आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के घर धूमधाम से सुंदरकांड करने पर भावविभोर श्रद्धालु इन युवाओं को शुभकामनाएं देते है। इस मंडली में गोपाल चुरा, रामवतार सैनी, भवानी तावणियां, बजरंग मुंधड़ा, श्यामसुंदर सुथार, मनीष माली, विकास वर्मा, दीपक हिन्दू, कैलाश पालीवाल, मदन शर्मा, गोपाल पालीवाल, राधेश्याम तावणियां, भरत खाती, विष्णु तावणियां, डीपी पालीवाल, आयुष बिहानी, एडवोकेट किशन स्वामी सहित अनेक सदस्य जुड़े है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं की मंडली करती है निशुल्क सुंदरकांड का पाठ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुंदरकांड का अर्द्धशतक पूरा होने पर युवाओं ने किए दर्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!