May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2022। युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण मंगलवार को क्षेत्र के गांव मोमासर पधारेंगे और मोमासर की आबादी इस एक दिवसीय प्रवास को यादगार बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ग्रामीणों ने पलक पांवड़े बिछा दिए है और तेरापंथ समाज के घरों को रंग रोगन कर सजाया गया है। गांव की गलियों की साफ सफाई जोर शोर से की जा रही है और भव्य 61 स्वागत द्वार आचार्यश्री के अभिनंदन में सजाए जा रहें है। गांव की गलियों को पिंक कलर से रंगा गया है व दीवारों पर चित्रकारी की गई है। ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह है तथा चार सार्वजनिक स्थानों पर महाराज पगल्या करेंगे। ये सभी आचार्यश्री के मंगलपाठ के साथ ही जनकल्याण के लिए सौंपे जाएंगे। गांव में युगप्रधान के आने से युवाओं को युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण स्टेडियम की सौगात मिलेगी वहीं ग्रामीणों को ग्राम पंचायत का नया भवन मिल सकेगा। यात्रियों के लिए बस स्टैंड तथा सार्वजनिक कार्यों के लिए नवनिर्मित तेरापंथ भवन की सौगात मिलेगी। गांव के नेता व धन्नासेठ आचार्यश्री के स्वागत की तैयारियों में जुटें है व सैंकड़ो ग्रामीण दर्शन करेंगे।

आचार्यश्री का नागरिक अभिनंदन। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में आचार्यश्री महाश्रमण का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। अपनी धवल सेना के साथ सुबह 10 बजे आचार्यश्री गांव में पधारेंगे और जैन श्वेताबंर तेरापंथी सभा संस्थान मोमासर की अगुवाई में अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा। बड़ी संख्या में पूरे श्रीडूंगरगढ़ से तेरापंथ समाज के नागरिक मोमासर पहुंचेगे तथा आयोजन के साक्षि बनेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में हो रही है उत्सव की तैयारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव में पग पग पर सजाए स्वागत गए स्वागत द्वार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मार्गों में लगाएं ग्रामीणों ने बेनर ही बेनर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!