श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के जवानों ने आज हथियार रख उठाई झाड़ू, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ थाने में जवानों ने आज अपने हथियारों को रखकर हाथों में झाड़ू थामी व पूरे थाना परिसर की साफ सफाई की तथा कोरोना के बीच इन जवानों ने स्वच्छता का संदेश दिया। बता देवें इस तपती लू में भी लगातार कोरोना ड्यूटी, रूटीन ड्यूटी, अपराध ड्यूटी निभाते हुए इन जवानों ने आज स्वच्छता के लिए भी समर्पित भाव से ड्यूटी निभाई है। रविवार होने के कारण थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के साथ मिल कर जवानों ने सुबह सुबह सफाई की व सारा कूड़ा करकट उठा एकत्र किया। थानाधिकारी ने कहा कि सभी जवान क्षेत्र को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए कर्मठता से कार्य कर रहें है और आज रविवार होने के कारण जवानों ने सफाई करने की ठान कर पूरे परिसर की सफाई की है। शिवराण ने अपने जवानों के प्रयास को सराहा व उनका हौसला बढ़ाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना के बीच जवानों ने दिया स्वच्छता का संदेश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। थाना परिसर की सफाई की थानाधिकारी सहित जवानों ने।