श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है और क्षेत्र में गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने आज झुंझुनू, सीकर, बीकानेर और जोधपुर में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। बता देवें शुक्रवार शाम कई गांवो में बरसात हुई व धूलभरी आंधी भी पूरे क्षेत्र में चली। शनिवार को दिनभर तेज गर्म हवाओं ने ग्रामीणों को सताया और नागरिक देर शाम तक घरों में दुबके रहें। विभाग ने सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बरसात का यलो अलर्ट दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त नहीं हुआ है। बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, फलौदी और पाली का रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था।