श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2023। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने सभी थानों में गश्त बढ़ाने व एक्टिव रहने के निर्देश दिए है। आज अलसुबह श्रीडूंगरगढ़ थाने से हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार व हैड कांस्टेबल आवड़दान अपनी अपनी टीमों के साथ गश्त पर रवाना हुए। आवड़दान ने बताया कि झंवर बस् स्टैंड से आगे हाइवे पर कट्टे में शराब ले जाते ठुकरियास निवासी सांवरमल जाट को पकड़ कर उससे 47 पव्वे शराब बरामद की। वहीं सुरेश कुमार ने गांव ठुकियासर के पास ही अवैध शराब के 37 पव्वों के साथ इसी गांव के निवासी मालाराम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।