परिवाद दर्ज करने के नाम पर ली 15 हजार की रिश्वत, रंगे हाथों पकड़ा गया सिपाही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2023। थानों में बढ़ते भ्रष्टाचार के किस्से आए दिन सुनने में आने लगे है और अनेक जनप्रतिनिधि व स्वयंसेवी संगठन सरकार से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी करते दिखाई देते है। फिलहाल आस पास की बड़ी खबर में खबर जिले के बज्जू पुलिस थाने से आई है। यहां एसीबी की बीकानेर यूनिट ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक सिपाही को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। सिपाही बनवारी लाल को एसीबी ने एक परिवाद दर्ज करवाने के नाम पर 15000 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिया है। एसीबी की आगे की कार्रवाई जारी है।