September 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ शहर में प्रशासन का नहीं दुर्भाग्य का राज है और यही कारण है कि यहां की पालिका जनता के प्रति उदासीन और सिस्टम के लिए भारी गफलत में है। मंगलवार को यहां इसी गफलत के विरोध में क्षेत्र की बैंकिंग व्यवस्था का आधार एसबीआई की चेस्ट ब्रांच के ताला लटका दिया गया है। यहां मेन बाजार स्थित एसबीआई ब्रांच के बाहर स्थाई रूप से जमा गंदे पानी का स्तर सोमवार रात हुई बारिश के बाद बढ़ गया है। यहां बनी हुई बड़ी चौड़ी नालियों पर ढक्कन भी नही लगाए हुए और मंगलवार सुबह एक बैंक कार्मिक उस बड़ी नाली में गिर गया। बैंक की इंटरनल विजिलेंस में आए कार्मिक के बड़ी नाली में गिरने से बैंककर्मी आक्रोशित हो गए और कार्य बहिष्कार पर उतर आए। बैंक शाखा प्रबंधक राकेश ओला ने बताया कि इस सबन्ध में पालिका प्रशासन को अनेकों बार पत्र देकर व्यवस्था सुधारने की मांग की जा चुकी लेकिन पालिका की गफलत बैंक में आने वाले कार्मिकों, ग्राहकों, बुजुर्गों, महिलाओं को भुगतनी पड़ रही है। ऐसे में उच्चाधिकारियों को सूचित कर पालिका के उदासीन रवैये के खिलाफ बैंक में कामकाज बन्द किया गया है। विदित रहे कि यहां पूर्व में भी अनेकों हादसे हो चुके हैं लेकिन पालिका का उदासीन रवैया क्षेत्रवासियों के लिए अनेकों परेशानियों का जनक बन गया है। आवश्यकता है कि प्रशासन इसमे हस्तक्षेप करे और स्टेट बैंक के पास स्थाई रूप से व्यवस्था सुधारने का बीड़ा उठाये।
बैंक पहुंचे ग्राहकों ने लगाए नारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यहां पहुंचे भाजपा के आशीष जाड़ीवाल ने आक्रोश जताया तो उपस्थित ग्राहक व नागरिक भी शामिल हो गए। सभी ने मिलकर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैंक के ताला जड़ दिया है। यहां प्रशासन को सूचित करने की चर्चा चल रही है। जाड़ीवाल ने कहा कि नागरिक अस्पताल जाने, बैंक व पोस्टऑफिस ही नहीं सब्जी मंडी जाने के लिए भी बुरी तरह से परेशान हो रहें है। पालिका द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने से जनता में भारी आक्रोश है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नाराज बैंककर्मियों व ग्राहकों, नागरिकों ने लगाया बैंक को ताला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर पहुंचे आशीष जाड़ीवाल सहित नागरिकों ने जमकर जताया रोष।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार की इस गली से दिनभर में गुजरते है सैंकड़ाे नागरिक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुबह यहां से एक संघ गुजरने के दौरान गंदे पानी से परेशान श्रद्धालुओं ने पालिका को खूब कोसा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव से आई महिला मरीज बच्चे को लेकर जाने के दौरान हुई बेहाल, ससुर ने हाथ में लिए जूते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!