मोटरसाइकिल, दो लाख की मांग पर माँ से छीना बेटा, दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2021। क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना के आरोपो के साथ दर्ज होने वाले मुकदमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी संख्या को बढ़ाते हुए तहसील के गांव लिखमादेसर निवासी पूनम ने गांव धनेरू निवासी अपने पति बेगाराम, ससुर नाथाराम, सास पाँचूदेवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पीड़िता की शादी 7 साल पहले हुई थी और तभी से आरोपी उसे कम दहेज का उलाहना देते हुए तंग परेशान करने लगे। इस बीच उसके एक बेटा ओर एक बेटी भी हुए तो पीहर वालों ने ओर दहेज दिया। लेकिन आरोपियों ने मोटरसाइकिल ओर 2 लाख रुपये नकद, सोने चांदी के गहनों की मांग पर पीड़िता के बेटे को जबरन अपने पास रखते हुए पीड़िता को घर से निकाल दिया।