April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की नई पेशकश के दौरान आप प्रतिदिन पूरे जिले की सभी अपराध खबरें एक साथ पढ़ सकेंगे। जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अनेक मामलों की जानकारी आप तक घर बैठे पहुंच सकेंगी। नवाचारों के साथ सदैव प्रामाणिक व विश्वसनीय खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।
गफलत में चलाई मिनी बस, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खबर गंगाशहर थाने से आई है जहां एक मिनी बस चालक ने एक टैक्सी को टक्कर मारकर चालक को चोटिल कर दिया। पीड़ित टैक्सी चालक मघाराम पुत्र दानाराम कुम्हार ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि मेरी टैक्सी नोखा रोड पर बजाज शोरूम के सामने साईड में चलते को मिनी बस गाड़ी के ड्राइवर ने गफलत में चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसे गंभीर चोंटे आई व टैक्सी क्षतिग्रस्त हो ई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाने एएसआई रणजीत सिंह को सौंपी गई है।
माँ ने दर्ज करवाया बेटे के साथ मारपीट का मामला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गंगाशहर थाने में शांति पत्नी केशुराम वाल्मिकी निवासी पाबु चौक गंगाशहर ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके पुत्र भगवानाराम के साथ सुरज चांवरिया सहित 4-5 जनों ने मारपीट की। पार्थिया ने पुलिस को बताया कि आए दिन आरोपी मेरे बेटे के साथ मारपीट करते रहते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल जयप्रकाश को सौंपी दी है।
बाप ने करवाया बेटे के साथ मारपीट करने का मामला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीछवाल थाना क्षेत्र में हेमाराम पुत्र कानाराम मेघवाल निवासी शोभासर ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि रामदेव मंदिर के पास मेरे पुत्र चुन्नीलाल के साथ आरोपी राजूराम पुत्र दुल्हाराम ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, भाई ने दर्ज करवाया चालक के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में श्रवण पुत्र रेखाराम जाट निवासी गजरूपदेसर ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि ट्रक चालक अशोक कुमार ने अपने वाहन को लापरवाही से चला कर मेरे भाई की बोलेरो के टक्कर मारी जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजूराम को सौंप दी है।
शटर तोड़ कर चुराया दुकान से सामान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लूणकरणसर थाने में दर्ज मामले में राकेश कुमार पुत्र संपत्तलाल कुम्हार निवासी वार्ड नंबर 32 ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 25 फरवरी की रात करीब 12 बजे से 5 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर से सामान चोरी कर ले गए। इसी थाने में कृष्णलाल पुत्र भैराराम सुथार निवासी चक 253 आरडी भाडेरा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 25 फरवरी की रात उसकी दुकान की दीवार तोड़कर चोरों ने 8 क्विंटल तांबा चोरी कर लिया है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच एएसआई ईश्वरसिंह को सौंप दी है।
ट्रक के खलासी से मारपीट कर रूपए छीने, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लूणकरणसर थाने में 27 वर्षीय सुभाष महिया पुत्र शंकरलाल जाट निवासी खारी ने मामला दर्ज करवाते हुए भगवानाराम, विजयपाल, सांवरराम पर आरोप लगाया। पार्थी ने बताया कि ट्रक में से खलासी को उठाकर ले गए व मारपीट करते हुए रूपए छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बजरंगलाल को सौंपी गई है।
सड़क क्रॉस करते हुए टक्कर से गई युवक की जान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जामसर थाने में 30 वर्षीय किशन पुत्र गोपीराम भाट ने मामला दर्ज करते हुए उसके भाई को सड़क क्रॉस करते वक्त अज्ञात वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल नरेश कुमार को सौंपी गई है।
ताला तोड़कर लाखों की चोरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोलायत थाने में दर्ज एक मुकदमे में सुमन बाई ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 6 लाख रूपए चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल लखपत सिंह के सुपुर्द कर दी है।
जुआ खेलते अलग अलग मामलों में तीन गिरफ्तार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीछवाल थाना क्षेत्र में हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान जुआ खेलते हुए सलमान खान पुत्र गनी मोहम्मद निवासी रामपुरा बस्ती को गिरफ्तार किया। वहीं नापासर कस्बे में देशनोक बस स्टेंड पर हैड कांस्टेबल टीकुराम ने अवैध सट्टा पर्ची खेलने के आरोप में ओमप्रकाश मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सींथल रोड पर हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने कार्रवाई करते हुए बजरंग जाट निवासी मुंडसर को गिरफ्तार किया। कोतवाली थाना क्षेत्र में हैड कांस्टेबल संपतसिंह ने कार्रवाई करते हुए सुगनीदेवी अस्पताल के पास तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाता पाया गया और रूपचंद वाल्मिकी को गिरफ्तार कर लिया।
लापता युवक की 6 दिन बाद मिला शव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नापासर थाना में 38 वर्षीय चेनाराम पुत्र गंगाराम जाट निवासी मुंडसर ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका भाई 30 वर्षीय चतुर्भुज ने 21 फरवरी को घर से बीकानेर गया था। 22 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। 26 को गांव सींथल की रोही में युवक का शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया व जांच एएसआई संतोष नाथ को दी गई है।
अचानक पेट में हुए दर्द से गर्भवती की गई जान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पांचू थाना में ओमाराम मेघवाल ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पुत्रवधु गुड्डीदेवी पत्नी कुलदीप मेघवाल निवासी नाथूसर 9 महिने की गर्भवती थी। अचानक उसके पेट में दर्द हुआ व जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मामले की जांच नोखा उपखंड अधिकारी कल्पित शिवराण को सौंपी गई है।
खेत में स्प्रे से गई युवक की जान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बज्जू थाने में सुमेर सिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके चाचा का लड़का देवीसिंह पुत्र ओनाड़सिंह खेत 23 फरवरी को खेत में स्प्रे करने के दौरान स्प्रे की चपेट में आ गया। युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे पीबीएम ले गए जहां दौरान ईलाज रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया व जांच एसआई राकेश स्वामी को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!