श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जून 2021। विधायक गिरधारीलाल महिया ने अपने चुनावी दौरे के समय गांव टेऊ की जगदम्बा कॉलोनी में स्थित ओरण भूमि में ट्यूबवेल निर्माण हेतु घोषणा की थी। इसे पूरा करवाते हुए आज यहां मशीन लगा कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। महिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट वर्ष 2021-22 में टेऊ गांव में स्वीकृत दो ट्यूबवेलों में से एक ट्यूबवेल का खुदाई कार्य पूरा होने के बाद आज दूसरे ट्यूबवेल के निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। महिया ने कहा कि इससे ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से राहत मिल सकेगी। इस दौरान टेऊ सरपंच सुनील दुगरिया सहित मोहल्लेवासी मौजूद रहे व पूजा-अर्चना कर ट्यूबवेल निर्माण कार्य को प्रारंभ करवाया। ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।




[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]