श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में टीकाकरण अभियान में शिथिलता आ गई है। यहां सोमवार को 18 प्लस को गांव मोमासर में टीके लगाएं जाएंगे जिसका रजिस्ट्रेशन आज रात 9 बजे खुलने वाले स्लॉट से होगा। बता देवें यहां कोविशिल्ड के डोज लगाए जाएंगे। वहीं 45 प्लस के लिए गांव सुरजनसर में टीकाकरण शिविर आयोजित होगा जिसमें कोवैक्सिन के डोज लगेंगे।