








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जून 2021। देर रात सालासर स्टैंड के पास एक ट्रक-पिकअप टक्कर में कल्याणसर पुराना निवासी इमरताराम मेघवाल की मौत हो गई थी। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मृतक के छोटे भाई ने भगवानाराम ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 12 जून की रात 10.20 बजे अपने भाई के साथ खेत जाने के लिए निकला और सालासर स्टैंड से 1 किलोमीटर आगे आने पर ट्रक आरजे 07 जीए 5601 ने लापरवाही से चलते हुए साइड में चल रही पिकअप को टक्कर मारी जिसमें इमरताराम की मृत्यु हो गयी। ट्रक चालक के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक बिरबल सिंह के सुपुर्द की गई।