श्रीडूंगरगढ़ से आगे ये सड़क हुई ब्लॉक, लगा जाम, सड़क के बीच में फंसा ट्रक, देखें फोटो, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ से कालू लिंक रोड पर कस्बे से निकलने के करीब 4 किलोमीटर आगे सड़क के बीच में एक ट्रक फंस जाने से यहां लंबा जाम लग गया है। किरीट से भरा ये ट्रक लूणकरणसर जा रहा था और इस रोड पर आने वाली चढ़ान से पुनः बैक उतर गया। इसे कंट्रोल करने के प्रयास में ये सड़क से नीचे उतर गया और सड़क के बीचोबीच फंस गया है। मौके पर मौजूद युवक अमित पारीक ने बताया कि दोनों ओर गाड़ियों की कतारें लग गयी है। बता देवें प्रशासन को सूचित करने के प्रयास भी किए जा रहें है जिससे सड़क के बीच से ट्रक को हटा कर जाम खुलवाया जा सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारी भरकम ट्रकों की लगी लंबी कतार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सड़क के बीचोबीच फंसा किरीट से भरा ट्रक, इससे रोड पर किरीट भी गिर गई है। (सभी फोटो- अमित पारीक)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालू रोड पर दूर तक खड़े है बड़े बड़े ट्रक।