







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में अब हाल में प्रारंभ हुई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में अनियमितताओं की खबरें आने लगी है। गुरुवार शाम पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने जिलाकलेक्टर को नरेगा में हो रही धांधलेबाजी की जांच करने की मांग की है। शर्मा ने टाइम्स को बताया कि पालिका क्षेत्र में हो रहें कार्यों का उन्होंने कई बार निरीक्षण किया परंतु श्रमिक, मस्टरोल या सहायक ही मौके पर नहीं मिलते है। शर्मा ने कहा ऐसे में कार्य कुछ हो ही नहीं रहा और पेमेंट उठने से सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। शर्मा ने बताया कि इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी को बार बार निर्देशित किया गया है परन्तु उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया है।