श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2021। क्षेत्र में मानसून में हो रही देरी के कारण बिजलीघरों में ट्रांसफार्मर के जल जाने के साथ ही किसान खड़ी फसलों के लिए चिंतित हो उठते है और ऐसे में वे जनप्रतिनिधियों से शीघ्र इस समस्या का समाधान भी चाहते है। विधायक गिरधारीलाल महिया लगातार पानी बिजली की समस्या के लिए क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहें है। क्षेत्र के गांव सालासर के 33/11 केवी जीएसएस पर गुरूवार को ट्रांसफार्मर जलने की सूचना पर क्षेत्रीय महिया ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए जोधपुर डिस्कॉम के उच्चाधिकारियों को नया ट्रांसफार्मर भिजवाने के निर्देश दिए। जिस पर शुक्रवार शाम को ही 3.15 एमवीए का ट्रांसफार्मर सालासर जीएसएस पर पहुंच गया है। 48 घंटों की भीतर ही नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार भी जताया है। दूसरी ओर बींझासर गांव के जीएसएस पर लगा ट्रांसफार्मर जलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा श्रीडूंगरगढ़ विधायक को दी गई है। जिस पर भी महिया ने तुरन्त प्रयास कर जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने शनिवार को ही बींझासर जीएसएस पर भी 3.15 एमवीए का ट्रांसफार्मर पहुंचाने की बात कही।




