श्रीडूंगरगढ़ के इस इलाके में बड़ी संख्या में कटे अवैध कनेक्शन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2021। कस्बे में जलदाय विभाग ने आज अंतिम छोर के घरों में पेयजलापूर्ति नहीं होने की शिकायतों पर एक्शन लिया और अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिए। सहायक अभियंता बृजमोहन मुंड के निर्देशन में विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। मुंड ने बताया कि आज प्रताप बस्ती में 13 कनेक्शन काटे गए तथा अवैध कनेक्शनों के खिलाफ ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभाग ने अवैध कनेक्शनों के खिलाफ की कार्रवाई व 13 कनेक्शन काटे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभागीय कर्मचारियों ने काटे अवैध कनेक्शन।