श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जुलाई 2021। एक ही माह में बार बार तेल की बढ़ती कीमतों से आहत जिले के गोपीकिशन सुथार ने इलेक्ट्रिक बाइक बना दी जो एक बार पूरी बैटरी चार्ज करने पर 110 किमी चलेगी। जिले के देशनोक क्षेत्र में स्थित बरसिंहसर प्लांट में कार्यरत कर्मचारी ने कमाल का नवाचार किया है जिससे आज पूरे जिले में वे चर्चाओं का केंद्र बन गए है। जगह जगह हो रहें तेल के लिए विरोध-प्रदर्शनों के बीच सुथार ने जो प्रयास किया है उसके लिए वे दावा करते है कि पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी मोटरसाइकिल को 110 किलोमीटर तक चल सकेगी। बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में छह घंटे लगते हैं और इसमें दो यूनिट बिजली की खपत होती है। गोपीकिशन निवासी विश्वकर्मा गेट के भीतर ने बताया कि उनके घर से 35 किलोमीटर दूरी पर बरसिंहसर प्लांट है। इस कारण उन्हें रोज 70-80 किलोमीटर बाइक से आना-जाना पड़ता है। पेट्रोल के रोज बढ़ते दामों से उसका रोजाना 200 रूपए तक का खर्च होने लगा और इसी से परेशान होकर इसका विकल्प ढूंढने लगा। उसने कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे, पर वो सभी स्पीड व पावर में सही नहीं लगे थे और ना ही एक बार चार्ज करने पर 80-90 किलोमीटर चलने में सक्षम थे। इन सब परेशानियों के कारण उसने इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का विचार किया। उसने अपनी पुरानी बाइक के इंजन को निकाल कर इलेक्ट्रिक मोटर व लिथियम बैटरी लगाकर इलेक्ट्रिक बाइक बना दी। अब यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दो लोगों को लेकर 100 किलोमीटर से ज्यादा तक सफर तय कर सकती है। उन्होंने बताया कि इस बाइक को बनाने में उसे 80-85 हजार रूपए का खर्चा आया है। बाइक को बनाने में उनके छोटे भाई दीनदयाल व परमेश्वर व ओजस्वी बिस्सा ने भी सहयोग किया है।