रामेश्वरलाल डूडी को आया होश, पढें पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2023। जिले के कद्दावर कांग्रेसी नेता व लाखों समर्थकों के चहेते किसान नेता रामेश्वरलाल डूडी के स्वास्थय को लेकर परेशान व चिंतित प्रशंसकों के लिए राहत भरी खुशखबरी आई है। डूडी के करीबी हरिराम बाना ने दिल्ली स्थित अस्पताल से जा जानकारी देते हुए बताया कि डूडी को होश आ गया है और उनकी आंखो में भी हरकत है। डूडी के स्वास्थ्य को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थी व डॉक्टरों की टीमों से प्रशंसक लगातार पूछताछ कर रहें थे। वहीं अनेक समर्थक मंदिरों में उनके स्वस्थ होने की मन्नतें मांग रहें थे। प्रशंसकों तक खबर पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग भगवान का आभार जताते हुए डूडी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहें है। बता देवें डूडी की तबीयत बिगड़ने से उनके समर्थक खासे निरूत्तसाहित हो गए थे तथा इस खबर से उनमें नए जोश का संचार होगा।