May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अक्टूबर 2022। ये मोदी का भारत है और शीघ्र ही विश्व गुरू बनकर रहेगा। ये ऐलान भाजपा के सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने सेवाधाम छात्रावास भवन के लोकार्पण समारोह में किया। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आज तक देश को टीबी मुक्त नहीं कर पाई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना महामारी से मुक्त हो गया। स्वदेश में निर्मित कोरोना वैक्सीन का लोहा दुनिया ने स्वीकार किया है। उन्होंने सेवा भारती समिति के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्मरण किया। लाहोटी ने कहा कि राजस्थान में भामाशाह परिवारों के भवन हर गांव में मिलेंगे राज्य सरकार उनका सदुपयोग करें तो आम जनजीवन को राहत मिल सकेगी। लाहोटी ने वंचित बालकों के लिए भवन निर्माण करवाने के लिए तापड़िया परिवार का आभार प्रकट किया। लाहोटी ने युवा पीढ़ी को केवल सोशल मीडिया पर एक्टिवेट नहीं रह कर धरातल पर कार्य करने की प्रेरणा भी दी। सेवाधाम प्रांगण में मघराज मोतीलाल तापड़िया सेवाधाम छात्रावास का विधिवत लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया। इस दौरान तापड़िया परिवार द्वारा छात्रावास में लगवाई गयी सरस्वती माता की मूर्ति का अनावरण भी किया गया। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी लक्ष्मीनारायण सोमाणी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में माहेश्वरी महासभा के महासचिव संदीप काबरा, श्रीडूंगरगढ़ के समाजसेवी ओमप्रकाश राठी, माहेश्वरी महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष शोभा सादानी उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि के रूप में सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री स्वरूपदान चारण उपस्थित रहें व उन्होंने समिति के कार्यों की जानकारी दी। भामाशाह परिवार के कैलाश तापड़िया व राधेश्याम तापड़िया का सेवा भारती समिति के पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र देकर स्वागत किया। तापड़िया परिवार ने सभी अतिथियों का शॉल व फूलमालाओं से स्वागत किया और श्रीफल भेंट दिए। कस्बे के मौजिज नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में मघराज मोतीलाल तापड़िया का पूरा परिवार शामिल हुआ।

सेवाधाम के छात्रों ने दी सुदंर प्रस्तुतियां, भादू ने जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में सेवाधाम के छात्र छात्राओं ने सुदंर प्रस्तुतियां दी। बालिकाओं ने तिलक लगा कर अतिथियों का स्वागत किया व नन्हें मुन्नों ने मंच संचालन किया। भारत माता के पूजन से समारोह प्रारंभ किया गया तथा छात्र छात्राओं ने सुदंर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शिल्पा पेड़ीवाल ने अतिथियों का परिचय दिया। समिति के लक्ष्मीनारायण भादू ने भामाशाह परिवार का आभार प्रकट किया।

ये रहें मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में मुरलीमनोहर तापड़िया के निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं तापड़िया परिवार द्वारा की गई। समारोह में भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, रामेश्वरलाल पारीक, संजय करनाणी भी मौजूद रहें। सेवा समिति के इंद्रचंद तापड़िया, कुम्भाराम घिंटाला, पवन गोगितान, गिरधारी जाखड़, हरिराम सहारण, मधु झाबक, सुमन वैद्य, बबिता पुगलिया, दीपमाला डागा उपस्थित रहीं।

बहन बेटियों भी हुई शामिल, सेवाधाम की सराहना की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मघराज मोतीलाल तापड़िया परिवार के सभी बेटे, बहू अपने परिवारों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। परिवार की सभी बहन बेटियां भी कार्यक्रम में शामिल हुई व अपने परिवार के इस कार्य पर गौरव प्रकट किया। सभी ने सेवाधाम के विद्यार्थियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। सभी ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास की शुभकामनाएं दी। सेवाधाम के सभी विद्यार्थियों व सेवादार सदस्यों ने सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी अतिथियों का बालिकाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवाधाम के छात्रों ने बासुंरी पर छेड़ी शास्त्रीय धूनें, सभी ने की सराहना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक अशोक लाहोटी ने भामाशाह परिवार की सराहना की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारत माता के पूजन से प्रारंभ हुआ लोकार्पण समारोह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवाधाम छात्रावास की छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में माहेश्वरी समाज के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!