May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अप्रेल 2023। श्रीडूंगरगढ़ मंडी में आज जीरा, इसबगोल व तिल के भाव उतरे वहीं मैथी में भी मामूली उतार आया। गेंहू व जौ के भाव बढ़े वहीं मूंगफली दाल के भाव भी बढ़े है। आज मंडी में पीली सरसों भी आई जिसका भाव 5650 रहा। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में सभी जिंसों के भाव देखने व खेती किसानी की खबरों के साथ क्षेत्र की हर खबर के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जिससे अपडेट रहें आप क्षेत्र की हर खास गतिविधि से।

ग्वार 5300/- 5361/-
काला ग्वार 4800/- 5200/- मोठ 4500/-5500 /-
नया मोठ 6000/- 6101/-
चना 4200/-4701/-
रूसी चना 5200/-5575/-
मैथी 5700/-6100/-
सरसो 3500/- 4700/-
पीली सरसों- 5650/-
गेहूं 1980/- 2700/-
बाजरी 2400/-2700/-
मूंग 5000/-7800/-
ईसबगोल 15,500/- 21,000/-
जीरा नया 27,000/-37,000/- तारामीरा 5351/-
खल 3200/- 3400/-
मोठ चूरी40kg=800/-1150/-
मूंग चूरी40kg=850/-1200/-
जौ 1750/-1925/-
तिल 12,800/-12,900/-
मूंगफली खल्ला 6500/-7800/-
मूंगफली चुग्गा- 5500/- 7000/-
मूंगफली दाल 8500/- 8750/-
मूंगफली गोटा 5500/- 7500/-
मूंगफली गोलियां 4500/- 6200/-
मूंगफली कल्याणी 4500/- 6500/-

आप सभी किसान व व्यापारी अपने आस पास के सभी किसानों को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जोड़ें जिससे वे सभी अपने क्षेत्र की खबरों के साथ क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्वसनीय समाचारों से जुड़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!