May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अप्रैल 2023। कानून के लिए समाज मे दो कहावतें मौजूद है पहली के कानून हाथ इतने लंबे है कि अपराधी चाहे कितना ही शातिर हो बच नही सकता और दूसरी यह कि कानून की आंखों पर पट्टी इस कदर बंधी है कि सामने आया हाथी भी नही दिखे। ऐसे में कानून का इकबाल कायम करने की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर निर्भर है कि वह अपने आसपास किस कहावत को चरितार्थ करें। गत दिनों एक चोरी के मामले में सरदारशहर पुलिस द्वारा एफआर लगाने के प्रकरण में दुबारा जांच के दौरान अपराध प्रमाणित कर चोर को गिरफ्तार करने और माल बरामद करने में सफलता प्राप्त कर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने पहली कहावत को सत्यापित किया है। ऐसे में पीड़ितों की और से गांव बंधनाउ के सरपंच परताराम, मोमासर के युवा नेता प्रह्लाद भामू ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर शानदार पुलिसिंग के लिए श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई का सम्मान किया। इन जनप्रतिनिधियों ने थानाधिकारी को साफा पहनाया और स्मृति चिन्ह देते हुए अपराध पर नियंत्रण के लिए सभी पुलिसकर्मियों द्वारा इसी कार्यशैली को अपनाने की आवश्यकता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!