श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी ब्रोडगेज लाइन बनने से दौड़ पड़ी ट्रैनों के साथ क्षेत्रवासी यहां विकास व यात्री सुविधा का स्वपन भी देख रहें है। रेलवे स्टेशन पर गाड़ियां भी बढ़ रही है और यात्रियों की आवाजाही में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में यहां प्लेट फार्म नम्बर एक 600 मीटर का बना है जिसमें 400 मीटर मीडियम लेवल का बना हुआ है। इस प्लेट फार्म के नीचा होने से गाड़ी में चढ़ने उतरने में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीनियर सिटीजन यात्री या दिव्यांग यात्री इससे काफी कठिनाई उठा रहें है। पूर्व पार्षद तुलसीराम चौरड़िया ने जनहित में प्लेट फार्म नम्बर एक को दो की ही तरह ऊंचा करने, तथा इस प्लेटफार्म पर कोच इन्डिकेटर लगाने जिससे यहां अधिकांश गाड़ियों के मात्र दो मिनिट रूकने पर यात्रियों को गाड़ी पकड़ने में सुविधा हो सके तथा टिकिट मशीन शीघ्र ठीक करवाने की मांग विभाग से की है। चौरड़िया ने रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिख कर समस्या से अवगत करवाया है। उन्होंने कहा कि विभाग जनहित में करीब 6 माह से खराब पड़ी ए.टी.वी.एम. मशीन ठीक करवा कर तुरन्त जनता को राहत देवें। चौरड़िया ने गाड़ियों का ठहराव भी 2 मिनिट से बढ़ा कर 4 मिनिट करने की मांग भी की।